खंडवा एसपी के निर्देशन में लगातार कार्यवाही जारी,छैगांवमाखन पुलिस ने ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।
ट्रेक्टर जप्त कर आरोपी को भेजा गया जेल,अवैध गतिविधियों जैसे मामलों में खंडवा पुलिस सख्त।
30.11.2025 को फरियादी पवन पिता चैनसिंह गुर्जर उम्र 33 साल निवासी ग्राम हरसवाडा थाना छैगावमाखन मे रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात चोर द्वारा बीती रात उसके बाडे से फार्मा टेक कम्पनी का ट्रेक्टर नीले रंग का जिसका क्रमांक MP12ZB9459 है, कीमती 6,00,000 रुपये का चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना छैगावंमाखन मे अपराध क्रमांक 384/2025, धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया|
वर्तमान समय मे देहात क्षेत्र मे खेतो एवं मकानो मे लगातार हो रही खेती के समान की चोरी एवं नकबजनी की घटना की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर व डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में निरीक्षक विक्रम धार्वे के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। टीम को विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी मिलने पर 24 घंटे के अंदर आरोपी चन्दन उर्फ चूंदू पिता रुपचंद जाति निहाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरसवाडा के कब्जे से फार्मा टेक कम्पनी का नीले रंग का ट्रेक्टर कीमती 6,00,000/- रुपये का मशरुका बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी चन्दन उर्फ चंदू को दिनांक 01.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खण्डवा पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया|
आरोपी- चन्दन उर्फ चूंदू पिता रुपचंद जाति निहाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरसवाडा|
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक विक्रम धार्वे, सउनि राजेश वर्मा, प्रआर 299 सुनील सेंगर, प्रआर 60 महेश परमार, आर 780 रविन्द्र, आर 755 सागर की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a Reply