आई.पी.एस. स्कूल में माननीय न्यायाधीश ने बच्चों की ली क्लास

संजय तिवारी उमरिया

आई.पी.एस. स्कूल में माननीय न्यायाधीश ने बच्चों की ली क्लास-

उमरिया

जिले की प्रतिष्ठित आईपीएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल मे विधिक जागरूकता शिविर तथा विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान माननीय सरफराज खान द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश उमरिया द्वारा संपन्न कराया गया, इस अभियान में आईपीएस स्कूल के विद्यार्थी कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर तथा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। आईपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथि माननीय न्यायाधीश सरफराज खान का स्वागत किया गया।

माननीय न्यायाधीश सरफराज खान ने अपने उद्बोधन में दो विषय की चर्चा रखी प्रथम विषय विश्व एड्स दिवस तथा द्वितीय विषय विधिक जागरूकता शिविर जिसमें उन्होंने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को हर प्रकार के कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी, तथा विश्व एड्स दिवस के बारे में भी विस्तृत जानकारी बच्चों को दीl जागरूकता अभियान के अंत में आईपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा न्यायाधीश महोदय से कई सवाल जवाब प्रश्नोत्तरी किएl जिसमें बच्चों को न्यायाधीश द्वारा हर प्रकार के उत्तर प्राप्त हुएl

आईपीएस प्राचार्य इंजीनियर श्रीमती आरजू खान ने अपने उद्बोधन में विश्व एड्स दिवस तथा विधिक जागरूकता शिविर के विस्तृत जानकारी देते हुए सभी बच्चों को संबोधित किया तथा माननीय न्यायाधीश सरफराज खान को धन्यवाद प्रेषित कियाl तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए यह संकल्प दिलाया कि हम सभी मिलकर समाज को एड्स-मुक्त और जागरूक बनाने में योगदान देंगे।

डायरेक्टर इंजीनियर वसीम अकरम ने अपने उद्बोधन में बताया कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय में एचआईवी/एड्स से संबंधित जागरूकता फैलाना तथा इससे जुड़ी गलतफहमियों को दूर करना था। इसके बाद छात्रों ने एड्स के कारण, लक्षण, फैलने के तरीके तथा रोकथाम के उपायों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी और नाटक प्रस्तुत किए। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एचआईवी के संक्रमण से बचाव और इसके इलाज में आधुनिक चिकित्सा के महत्व पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!