विनायक ने सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
गुना। राजस्थान के बाड़मेर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में गुना के कथाकार एवं ज्योतिषी पंडित लखन शास्त्री के पुत्र विनायक उपाध्याय ने सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। पंडित लखन शास्त्री ने बताया कि विनायक उपाध्याय शारदा विद्या विहार भोपाल में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत हैं। विद्यालय से ही उनका चयन उक्त प्रतियोगिता के लिए किया गया था। विनायक की इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्र परिवारजनों एवं समाज जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Leave a Reply