अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की प्रभावी कार्यवाही। थाना कोतवाली व्दारा कार्यवाही करते 28 पेटीया कुल 252 लीटर अवैध शराब कुल किमती 1,20,250/- जप्त की गई। आरोपी गणेश के विरुद्ध पूर्व में अवैध शराब और लड़ाई झगड़ा के प्रकरण दर्ज है।
अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की प्रभावी कार्यवाही। थाना कोतवाली व्दारा कार्यवाही करते 28 पेटीया कुल 252 लीटर अवैध शराब कुल किमती 1,20,250/- जप्त की गई। आरोपी गणेश के विरुद्ध पूर्व में अवैध शराब और लड़ाई झगड़ा के प्रकरण दर्ज है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । श्रीमान के निर्देशो के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में दिनांक30/11/2025 को थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की दाउदपुरा हिंगलाज माता मंदीर के पास दाउदपुरा गणेश वारूडे नाम के व्यक्ति के घर पर अवैध शराब लाकर रखी है।जो कि बैचने के फिराक में है । सूचना पर विशेष टीम गठीत कर मय पंचानो के मुखबीर व्दारा बताये स्थान दाउदपुरा हिंगलाज माता मंदीर के पास दाउदपुरा गणेश वारूडे के घर पर पहुँचे घर का दरवाजा खटखटाया एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला नाम पता पुछते अपना नाम गणेश वारूडे पिता प्रकाश वारूडे उम्र 36 साल निवासी हिगंलाज माता मंदीर के पास दाउदपुरा का बताया उसके आगे के कमरे मे रखी शराब की पेटीया दिखी जिससे उक्त शराब के संबंध पुछताछ करते शराब बैचने के संबंध मे लायसेंस का पुछते नही होना बताया।आरोपी के कब्जे से देशी दारू (शराब) टेंगो पंच,गोवा विस्की की कुल 252 लीटर अवैध शराब जप्त की गई जो की कुल किमती 1,20,250/- रूपये की होना पाई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक228/2025 धारा 34(2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
*गिरफ्तार आरोपी*:
*गणेश वारूडे पिता प्रकाश वारूडे उम्र 36 साल निवासी हिगंलाज माता मंदीर के पास दाउदपुरा*
*जप्ति*
*आरोपी के कब्जे से 28 पेटीया 252 लीटर अवैध शराब कुल किमती 1,20,250/- रूपये की जप्त की गई।*
Leave a Reply