महाकाल की नगरी पाऊं जन्म दुबारा बाबा भोलेनाथ है हमारा हमारा भजलो दादाजी का नाम,भजलो हरिहर जी का नाम से

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बड़वाह

महाकाल की नगरी पाऊं जन्म दुबारा बाबा भोलेनाथ है हमारा हमारा भजलो दादाजी का नाम,भजलो हरिहर जी का नाम से

नावघाटखेड़ी स्थित दादाजी धाम गूंज गुजमान हो उठा। श्रीश्री 1008 बड़े दादाजी महाराज का 95 वाँ समाधि

उत्सव महापर्व श्री श्री 1008 छोटे सरकार के सानिध्य में आयोजित महोत्सव में साप्ताहिक भविष्य पुराण कथा महोत्सव के पांचवे दिवस अनन्त श्री विभूषित श्रीमदजगतगुरु द्वाराचार्य श्री अग्रपीठाधीश्वर एवं मलूकपीठाधीश्वर श्री राजेन्द्रदास महाराज के कृपा पात्र महामंडलेश्वरश्री दीनबंधुदास की अमृत वाणी से श्रद्धालुओं को रसपान कराया गया।

*कलयुग के राजवंश राजा विक्रमादित्य जो कि भगवान विष्णु के भी अंश से प्रकट हुए थे*

|पूराण के पाचवे दिन कथावाचक दिनबंधु महाराज ने चारों युगों (सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग) के राजाओं और राजवंशों का वर्णन किया है, जिसमें हर युग की सामाजिक व्यवस्था,कर्म और आचरण के महत्व को दर्शाया गया है|उन्होंने कहा कलयुग के राजवंश राजा विक्रमादित्य जो कि भगवान विष्णु के भी अंश से प्रकट हुए थे,उनका विस्तृत वर्णन किया|जिसमे आदिशक्ति माता पार्वती जी ने बेताल को उनकी सुरक्षा के लिए भेजा|बेताल विक्रमादित्य का साथ एक पल भी नही छोड़ता था|बेताल विक्रमादित्य की परीक्षा इसलिए लेता था कि वो एक सफल राजा बन सके|इसलिए वे ज्ञान वर्धक कहानिया सुनाया सकते थे जो विक्रम बेताल के नाम से प्रसिद्ध है|इस अवसर पर भजनों पर श्री श्री 1008 छोटे सरकार के साथ भक्त भजनों पर खूब थिरके|अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया|

*2 दिसम्बर को कथा का समापन होगा*

प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कथा का वाचन दीनबन्धुदास महाराज द्वारा किया जा रहा है|2 दिसम्बर को दोपहर में कथा का समापन होगा|इसके बाद धूमधाम से 3 दिसबर को जन्मोत्सव मनाया जाएगा|यह पूरा आयोजन कार्यक्रम श्री छोटे सरकार जी के दिशा निर्देशन में ही किया जा रहा है|जन्मोत्सव में सम्मिलित होने के लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा,महाराष्ट्र,समेत अनेक प्रांतो से भक्तगण दादाजी धाम में पहुंचना शरू हो गए है|दादाजी धाम को गेंदे गुलाब मोगरा सहित कई प्रकार के फूलों से सजाया जा रहा है।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में हर साल भक्त पहुंचते हैं।

*3 दिसंबर को दादाजी महाराज की चरण पादुकाओं का अभिषेक होगा।*

 श्रीश्री 1008 बड़े दादाजी केशवानन्द जी महाराज सरकार का 95 वाँ समाधि उत्सव महापर्व 25 नवंबर सोमवार से 2 दिसंबर तक भविष्य पुराण कथा का आयोजन होगा ।2 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से दादाजी नाम जाप 24 घण्टे तक भक्तो के द्वारा शुरू किया जायेगा।3 दिसम्बर को सुबह ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार से दादाजी महाराज की चरण पादुकाओं का अभिषेक व 101 दीपों से महाआरती की जाएगी। इसके बाद प्रसादी का वितरण होगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!