बुरहानपुर। जिले के भावसा गांव निवासी पत्रकार शकील खान को 25 नवंबर को झारखंड के रांची में पत्रकार रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया,
दरअसल इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आठवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया, इस सम्मेलन में देश-विदेश के जाने-माने पत्रकारों ने शिरकत की, इससे कई राज्यों से पत्रकारों का चयन किया गया था, एक चयन प्रक्रिया में मध्य प्रदेश के खंडवा से मसूद जावेद कादरी, बुरहानपुर से शकील खान, जबलपुर से अशफाक आरिफ और कटनी से हसन रसीद चयनित हुए थे, इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुबोध कांत साय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, झारखंड प्रदेश प्रभारी देवानंद सिन्हा के हाथों से सील्ड और प्रमाण पत्र देकर इन पत्रकारों को सम्मानित किया है।
शुक्रवार को शकील खान अपने गृह जिले बुरहानपुर पहुंचे, यहां शहर के पत्रकारों ने पत्रकार शकील खान का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान पत्रकार रविंद्र पांडे, सुनील अग्निहोत्री, सोनू सोहले, रफीक अंसारी, गोकुल खंडारे, विनोद लोंढे, राहुल इंगले, सोहेल अहमद, शेख वसीम, वैभव सावले मौजूद थे।
Leave a Reply