हेल्लो… मैं चुनाव वाली दीदी बोल रही हु, आपके कागज दो, नही तो नाम छुट जाएगा
*एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे मतदाताओं के प्रपत्रों की पूर्ति*
सुसनेर। हेल्लो…. मैं चुनाव वाली दीदी बोल रही हु, आपके कागज पहुँचा दो नही तो आपका नाम छूट जाएगा और आप चुनाव में वोट नही डाल पाएंगे। शुक्रवार को नगर की पंडित गली में बूथ नम्बर 131 की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा कोल्हे व सहायिका आशा कुम्भकार ने घर-घर जाकर मतदाताओ के प्रपत्र भरने का कार्य करते समय जो मतदाता अपने घर पर नही मिल पाए उनको फोन लगाकर समझाई। अभी इस तरह की बाते शहर की हर गली मोहल्ले में सुनाई दे रही है। क्योंकि इन दिनों मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम चल रहा है। इसके अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर प्रपत्र की पूर्ति कर रहे है। बीएलओ के घर पहुँचने पर मतदाता मिल नही रहे है, अगर मिल रहे है तो उनके फोटो और कागज उपलब्ध नही है, तो कई मतदाताओं को प्रपत्र भरने में परेशानी आ रही है। ऐसे में बीएलओ घर-घर जाकर स्वयं प्रपत्र भर रहे है जो मतदाता घर नही मिल रहे या उनका पता बदल गया है उनको फोन लगाकर कह रहे है कि हेल्लो…. हम चुनाव वाले बोल रहे है, आपके कागज पहुँचा दो नही तो आपका नाम छूट जाएगा और आप चुनाव में वोट नही डाल पाएंगे। बीएलओ सुषमा कोल्हे ने बताया कि उनके बूथ पर वार्ड 7 व 9 के 758 मतदाता है जिनके प्रपत्र घर-घर जाकर भरने का कार्य किया जा रहा है।
Leave a Reply