जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, पति-मायका पक्ष के आरोपों से बढ़ा विवाद,मृतिका की शादी को 8-9 साल, कई बार हो चुकी थी मारपीट की शिकायत
गुना| जिले के मकसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के चंदपूरा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से 32 वर्षीय महिला अनीता बाई अहिरवार की मौत हो गई। महिला मूलत: भोपाल जिले के नजीराबाद थाना क्षेत्र के गांव सिंदोड़ा की निवासी थी। घटना शनिवार शाम उपचार के दौरान हुई। रविवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा गया। जिसके बाद पति और मायके पक्ष के अलग-अलग दावे सामने आने से मामला संदिग्ध हो गया है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
Leave a Reply