मनावर निप्र,(इंदौर समाचार) मनावर एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम गुज्जर और तहसीलदार द्वारा सभी पार्टियों के BLO टू की बैठक ली गई और विस्तृत चर्चा की गई उन्होंने कहा के SIR,के तहत हमें सभी स्थानीय निवासियों के फॉर्म अधिक से अधिक जमा करना है आप भी जो BLO सरकारी काम कार्य कर रहे हैं उनका सहयोग करिए और जिनके अभी नाम में झुटे या नाम 2003 के लिस्ट में नहीं आ रहे हैं आगे चलकर 9 तारीख बाद दावा आपत्ति में भी उनके नाम हम सम्मिलित करेंगे जो यहां का स्थानीय निवासी है वह अपने अधिकार से वंचित नहीं होगा साथ ही आदिवासी कांग्रेस के सचिव *सुनील स्टार चौहान* ने एसडीम सर से कहा की जो लोग यहां से पलायन करके बाहर मजदूरी पर गए हुए हैं आपके BLO के द्वारा संबंधित का नंबर लेकर उनसे संपर्क करें और उनकी जानकारी भी पूर्ण की जाए इसी को लेकर कुछ कठिनाइयां थी जिसको लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी द्वारा भी चर्चा की गई साथ ही नगर पालिकाअध्यक्ष लोकेश पाटीदार द्वारा सभी मनावर वाशियो से जल्द से जल्द अपनी जानकारी एस आई आर की तहत भरकर संबंधित अधिकारी को देने की अपील की।
Leave a Reply