दिनांक 21.11.2025 को थाना तिरला द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशानुसार कन्या शिक्षा परिसर (मोहनपुर), तिरला में “मुस्कान अभियान” के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
आज दिनांक 21.11.2025 को थाना तिरला द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशानुसार कन्या शिक्षा परिसर (मोहनपुर), तिरला में “मुस्कान अभियान” के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर, थाना प्रभारी तिरला श्रीमती ज्योति पटेल तथा थाना तिरला के स्टाफ की उपस्थिति रही। अधिकारियों ने विद्यालय में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को मुस्कान अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, सुरक्षा उपाय, हेल्पलाइन नंबर, बच्चों के अधिकार तथा आत्म-सुरक्षा के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में जागरूकता बढ़ाना, उन्हें सुरक्षा से जुड़े विषयों पर शिक्षित करना तथा पुलिस और समाज के बीच विश्वास एवं संवाद को मजबूत करना रहा।
Leave a Reply