जल संचय जन भागीदारी’ के तहत जिला गुना को मिले (25 लाख एवं 40 लाख के) 02 अवार्ड
| राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जल संकट और भूजल स्तर में कमी के समाधान के लिये ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल शुरू की, ‘जल संचय जन भागीदारी’ (JSJB) अभियान का मुख्य उद्देश्य मिशन मोड दृष्टिकोण में तीव्र सामुदायिक कार्यवाही को बढ़ावा देकर जल संरक्षण प्रयासों को मजबूत करना है, इसके लिये जलशक्ति मंत्रालय भारत शासन द्वारा जिलों के लिये 50 करोड की प्रोत्साहन योजना प्रस्तावित की गई, जिसमें राज्यों को 05 क्षेत्रों (जोन) में बाटा गया व जिलों को न्यूनतम 10000 जल संरचनाओं (यथा-बोरवेल रिचार्ज पिट, रुफ वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज सोफ्ट, स्मॉल चेकडेम, मेवियन स्ट्रेस्क्वर, गली प्लग, परकोलेशन तालाब, मोकपिट, तालाब, सरोवर एवं अन्य जल संरचनाये एवं जीर्णोद्धार) संबंधी निर्माण कार्यों पर कार्य किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसके तहत प्रथम शीर्ष 10 प्रदर्शन करने वाले जिलों को राशि रुपये 02 करोड की धनराशि (प्रत्येक जोन से 02), अगले शीर्ष 10 प्रदर्शन करने वाले जिलों को राशि रूपये 01 करोड की धनराशि (प्रत्येक जोन में 02), अगले शीर्ष 80 प्रदर्शन करने वाले जिलों को राजि रुपये 25 लाख की धनराशि (प्रत्येक जोन में 16) प्रोत्साहन योजना लागू की गई।
जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गुना के मार्गदर्शन में जिले में 17814 जल संरचनाओं पर कार्य किया गया। भारत शासन द्वारा उक्त कार्यों की पुनः सत्यापन किये जाने हेतु एक जांचदल भेजा गया, जिसके द्वारा न्यूनतम 01 प्रतिशत जन संरचनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। गुना जिला, जोन 04 के तहत आने वाले राज्यों में आठवें पायदान पर रहा तथा मध्यप्रदेश में दूसरे पायदान पर स्थान प्राप्त कर दिनांक 18.11.2025 को राजि रूपये 25 लाख की प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हुई। नई दिल्ली में जिला गुना की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गुना एवं अध्यक्ष जिला पंचायत गुना द्वारा उक्त अवार्ड को प्राप्त किया।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं को भी ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल शुरू की, जिसके तहत प्रत्येक नगर पालिका को अपने क्षेष में न्यूनतम 2000 जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी निर्माण कार्यों पर कार्य किया जाना था, जिसमें गुना जिला देश में ऐसा जिला है, जिसकी नगर पालिका ने न्यूनतम लक्ष्य से अधिक जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी निर्माण कार्यों पर कार्य किया व देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर राशि रूपये 40 लाख की प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हुई। देश में गुना जिला ऐसा जिला है, जिसके द्वारा ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में जलशक्ति मंत्रालय भारत शासन द्वारा जिलों के लिये लागू प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हुई।
Leave a Reply