“नशे के विरूद्ध धार पुलिस की लगातार अवैध मादक पदार्थ (गांजा) पर कार्यवाही”
“आऱोपी गिरवर भाभर के खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजे के 70 हरे पौधे किमती दो लाख बीस हजार रूपये करीबन का जप्त कर आऱोपी गिरवर को किया गिरफ्तार”
श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी (भा.पु.से.) व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर (रा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (मनावर) श्रीमती मोनिका सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गई जिसके तारतम्य मे थाना प्रभारी मनावर श्री ईश्वरसिंह व चौकी प्रभारी उमरबन अश्विन चौहान के द्वारा ग्राम मालविहार पटेलपुरा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने की सूचना एकत्रित कर ग्राम मालविहार पटेलपुरा में गिरवर भाभर पिता कुका भाभर जाति भील उम्र 51 साल निवासी मालविहार पटेलपुरा के खेत से अवैध मादक पदार्थ हरे गांजे के 70 पौधे, 44.680 कि.ग्राम किमती दो लाख बीस हजार रूपये करीबन को जप्त कर आऱोपी गिरवर भाभर को मौके से गिरफ्तार किया जाकर थाना मनावर पर अपराध क्रमांक 756/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
नाम गिरफ्तार आऱोपी
1. गिरवर भाभर पिता कुका भाभर जाति भील उम्र 51 साल निवासी मालविहार पटेलपुरा चौकी उमरबन थाना मनावर
सराहनीय कार्य – निरीक्षक ईश्वरसिंह थाना प्रभारी मनावर, उनि अश्विन चौहान चौकी प्रभारी उमरबन, प्र आर 521 राजेश सौलंकी, आऱ 1138 कपील कनाशे, आऱ 749 अवरिन्द पंवार, आऱ 562 जितेन्द्र माण्डवी, आऱ 145 राहुल सौलंकी का सराहनीय योगदान रहा ।
Leave a Reply