जनपद पंचायत सभागृह में भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती एवं एस आई आर को लेकर बैठक संपन्न।बैठक में विधायक महापौर के साथ जनपद सदस्य,सचिव सरपंच भी उपस्थित हुए

शेख आसिफ खंडवा

जनपद पंचायत सभागृह में भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती एवं एस आई आर को लेकर बैठक संपन्न।बैठक में विधायक महापौर के साथ जनपद सदस्य,सचिव सरपंच भी उपस्थित हुए।

 खंडवा।। विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता अमर यादव ने जनपद पंचायत सभागृह में जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुण्डा जी की 150वीं जयंती एवं विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बैठक आयोजित की। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि हम सबके लिए गर्व का विषय है कि 25 वर्ष के जीवन में देश समाज को दिशा दे गए थे भगवान बिरसा मुंडा पूरे प्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा की डेढ़ सौ वीं जयंती दिवस पर आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है, जन जागृति को लेकर 11 नवंबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश भर में यात्राएं निकाली जा रही है। आयोजित बैठक में खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश सरकार ने एक विस्तृत कार्य योजना बनाई है जिसमें जनजाति समाज के लोग पार्टी कार्यकर्ता तथा अन्य समाज के लोग भी सहभागिता करेंगे, जनजातीय गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में होगा जहां मुख्यमंत्री श्री यादव एवं जनजाति कल्याण मंत्री विजय शाह उपस्थित रहेंगे। जिला मुख्यालय खंडवा में भी उत्साह के साथ 15 नवंबर को गौरव दिवस मनाया जाएगा। विधायक श्रीमती तंनवे ने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश में मतदाता नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण एस आई आर का कार्य चल रहा है इसमें हम सभी सहयोगी बने। इस अवसर पर महापौर अमृता अमर यादव ने कहा की देश की आजादी में ऐसे कई महापुरुष हुए जिनका नाम उल्लेखित नहीं हुआ। लेकिन हमारी सरकार द्वारा ऐसे महापुरुषों को सम्मान दिया जा रहा है। भगवान बिरसा मुंडा सिर्फ 25 साल जीवित रहे लेकिन इतनी कम आयु में उन्होंने देश और समाज को नई दिशा दी। उन्होंने आदिवासी समाज के सुधार के लिए शराबबंदी चोरी न करने और झूठ से दूर रहने जैसे अनेक नियम बनाएं। उनके संघर्ष त्याग और बलिदान को सम्मान देते हुए आदिवासी समाज के लोग उन्हें धरती आबा के रूप में पूजते हैं। उनकी 150 वीं जयंती के उपलक्ष में प्रदेश सरकार द्वारा कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, मुख्य कार्यक्रम 15 नवंबर को आयोजित होगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बैठक विधायक कंचन तन्वे, महापौर अमृता यादव के साथ ही जनपद सीईओ, जनपद सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच-सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारी के साथ ही धर्मेंद्र बजाज, मंडल अध्यक्ष हरीश सेन,राजपाल सिंह चौहान, सुनील जैन, लोकेंद्र गौड, सतनाम होरा उपस्थित रहे। बैठक में महापौर विधायक ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने एवं त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो, इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से कार्य करें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!