बजरंग दल द्वारा आयोजित किये जा रहे रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम ,संस्कार सप्ताह के अंतर्गत पूरे देशभर में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रन फ़ॉर हेल्थ के कार्यक्रम किये जा रहे हैं

शेख आसिफ खंडवा

बजरंग दल द्वारा आयोजित किये जा रहे रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम ,संस्कार सप्ताह के अंतर्गत पूरे देशभर में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रन फ़ॉर हेल्थ के कार्यक्रम किये जा रहे हैं

खण्डवा,,, बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष संस्कार सप्ताह कार्यक्रम 9 नवंबर से 15 नवंबर तक मनाया जाता है। उसी के अंतर्गत नशा मुक्त संस्कार युक्त बलशाली युवा की कल्पना को लेकर इस वर्ष रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम में खंडवा जिले के नीलकंठेस्वर प्रखंड में श्री गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम से दौड़ आयोजित की गई ,जिसमें युवाओं ने रनिंग प्रारंभ करी और समापन नीलकंठेस्वर महाविद्यालय पर हुआ,जिसमें *मुख्य वक्ता श्री राजेश जी रघुवंशी एडिशनल एसपी खंडवा ग्रामीण* के उद्बोधन हुआ,

जिसमें उन्होंने बताया कि आज के 70 प्रतिशत युवा नशे के शिकार हो रहे हैं,नशा कोई सा भी हो उससे शरीर के साथ साथ घर परिवार पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है, हमें नशे से बचना चाहिए इससे सैकड़ों परिवार उजड़ चुके हैं,नशे की हालत में रोड एक्सीडेंट भी बहुत होते है,आज हम सभी शपथ लेते हैं कि हम किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगे और ना ही हमारे मित्र ,परिवार और रिश्तेदारों को करने देंगे साथ ही उन्होंने गुरु बना कर जीवन मे उद्देश्य लेकर आगे बढ़ने और भी जोर दिया जिला संयोजक बजरंग दल अजय मालवीय ने बताया कि बजरंग दल का संकल्प है की आने वाली युवा पीढ़ी नशे से दूर होकर एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करें जिससे कि 1 अच्छे समाज का निर्माण हो सके..यही कल्पना को लेकर बजरंग पूरे खंडवा जिले के प्रत्येक प्रखण्ड में इस तरह के आयोजन कर रहा है

कार्यक्रम में मुख्य रूप से

महाविद्यालय के प्राचार्य एस.पी. सिंह, जिलाअध्यक्ष विहिप माणक जी अग्रवाल, विभाग संयोजक आदित्य मेहता विभाग सेवा प्रमुख राजेंद्र जी पाल, जिला मंत्री विनीत जी , सोनी,सह मंत्री विकाश सातले,ऋतुराज पाठक, मोहित मौर्य,आकाश सोलंकी, शिवम सोनी,आदि बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!