जोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G1 का सेवा सप्ताह सम्मान समारोह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल एवं सेवा सप्ताह कॉर्डिनेटर लायन डॉक्टर राजेंद्र सोडाणी के नेतृत्व में इंदौर मे संपन्न हुआ,2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित सेवा सप्ताह में की गई गतिविधियों के लिए के सभी क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। रीजन 11 जोन 2 की जोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे को लायंस क्लब बुरहानपुर, लायंस क्लब खंडवा ओजस, लायंस क्लब हरसूद प्रेरणा, लायंस क्लब क्लब pandhana अतुल्य, लायंस क्लब हरसूद युवांश को मार्गदर्शन कर सेवा गतिविधि में सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए डिस्ट्रिक्ट द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
*जोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे बताती है कि समाज एवं जरूरत मंद की निस्वार्थ सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सेवा योगियों एवं क्लब्स की सम्मानित किया गया है।
Leave a Reply