राजस्थान के सिरोही जिले मेआयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्री रुपलाल जी जैसवार बने उपविजेता !
सिरोही – दिनांक 07 नवंबर 25 को टेबल टेनिस संघ द्वारा राजस्थान के सिरोही जिले में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राजस्थान के माउंट आबू निवासी श्री रुपलाल जी जैसवार ने 70 से 74 वर्ष की आयु वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उपविजेता रह द्वितीय स्थान प्राप्त कर समाज का मान ओर गोरव बढ़ाकर समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का मार्ग प्रशस्त किया है !
उनकी इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय पुरबिया जायसवार मोची समाज समरस्ता महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि श्री रुपलाल जी जैसवार बड़े सोम्य एवं सरल व्यक्तित्व के धनी होकर समाजिक गतिविधियों में निरंतर अग्रसर रहते हुए समाज की युवा पीढ़ी में जागृति व उत्साह उत्पन्न करने के लिए ऐसे कई नित नए आयोजनों का हिस्सा बन समाज के शिक्षित बालक बालिका महिला मातु शक्तियों में खेल भावना और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं आज इतनी उम्र में भी उनके खेल और खेल भावना के प्रति दिखे जोश और निखार ने समाज के साथ साथ देश के हर युवा वर्गों में खेल के प्रति उत्साह और उमंग भर दिया है वे युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हैं उनकी इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर सम्पूर्ण समाज और देश भर के खेल प्रेमी बधाई शुभकामनाए प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ खेलों के प्रति समाज के युवाओं में जागृति उमंग व उत्साह का संचार कर समाज का मान ओर गोरव बढ़ाने के लिए प्रशंशा
करते है !
उक्त जानकारी अखिल भारतीय पुरबिया जायसवार मोची समाज समरस्ता महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर जायसवार
Leave a Reply