बिना भेदभाव के प्रत्येक वार्डों में निगम प्रशासन द्वारा महापौर के निर्देशन में किया जा रहे हैं विकास कार्य।शहर में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का अवलोकन करने पहुंची निगम टीम के साथ महापौर – अमृता यादव

शेख आसिफ खंडवा

बिना भेदभाव के प्रत्येक वार्डों में निगम प्रशासन द्वारा महापौर के निर्देशन में किया जा रहे हैं विकास कार्य।शहर में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का अवलोकन करने पहुंची निगम टीम के साथ महापौर अमृता यादव।

नवकार नगर क्षेत्र में डामरीकृत सड़क के बन जाने के लिए क्षेत्रवासियों ने महापौर पार्षद को दिया धन्यवाद माना आभार।

खंडवा।। महापौर अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर हित के लिए कई विकास एवं निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। बिना भेदभाव के महापौर अमृता अमर यादव द्वारा प्रत्येक वार्ड में पार्षद के अनुशंसा पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के पूर्ण होने के पश्चात नगर निगम के नए कार्यालय का कार्य तेजी से चल रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार होगा। कार्यालय तैयार होगा तो शहर की जनता के एक ही स्थान पर निगम के विभागों के सभी कार्य एक स्थान पर पूर्ण होंगे। शहर की जल समस्या का निदान हो चुका है नर्मदा योजना के माध्यम से नवीन पाइपलाइन का कार्य चल रहा है। कुछ दिनों से नई पाइपलाइन को जोड़ने के पश्चात अब -नई पाइपलाइन के माध्यम से जनता को पानी मिल रहा है, बार-बार पाइपलाइन फूटने से आप छुटकारा मिल चुका है, नई पाइपलाइन योजना के अंतर्गत सुकता डैम पर नया फिल्टर प्लांट एवं नवीन टंकियां का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है, इसके पूर्ण हो जाने पर शहर में पानी का संकट पूरी तरह से समाप्त होकर प्रत्येक घर में स्वच्छ नर्मदा का जल उपलब्ध हो सकेगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख स्थानों पर डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, शीघ्र ही मेडिकल चौराहे से टाउन नगर निगम होते हुए घंटाघर मुंबई बाजार रेलवे स्टेशन तक एवं जलेबी चौक से नगर निगम तक कांकरीट रोड का निर्माण होगा। निगम की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने के लिए टाउन हॉल स्थित नगर निगम कार्यालय के स्थान पर चार मंजिला माल नया मार्केट बनाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शनिवार को महापौर अमृता अमर यादव ने परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा एवं एम आई सी के सदस्यो एवं निगम अधिकारियों के साथ शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। महापौर अमृता अमर यादव ने नगर निगम की पूरी टीम के साथ स्टेडियम पर बन रही नवीन दुकानों के अवलोकन के साथ नगर निगम के नवीन कार्यालय एवं स्मार्ट सिटी में बन रही पानी की टंकी के साथ शहर में बनाई गई डामरीकृत सड़कों के निर्माण कार्य को जाकर देखा। इस अवसर पर महापौर अमृता यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अच्छी गुणवत्ता के विकास कार्य किये जाए जिसमें जनता को कोई तकलीफ ना हो। संतोषी माता वार्ड नवकार नगर क्षेत्र में बनी नवीन डामरीकृत सड़क के लिए जैन समाज एवं क्षेत्रवासियों अभय जैन, पंकज जैन, राजेंद्र छाबड़ा, आरती जैन हेमंत मुंदडा मिलन टोलिया ने महापौर अमृता अमर यादव निगम प्रशासन एवं क्षेत्र के पार्षद राजेश यादव को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के अवलोकन के अवसर पर महापौर अमृता यादव के साथ परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा मेयर इन काउंसिल के सदस्य राजेश यादव, विक्की बावरे, अनिल वर्मा, दिना पवार पार्षद राम सिंह रावत, पवन गोस्वामी, प्रियांशु चौरे, स्नेहा पाराशर, सोनू यादव, टीटू गोर, शांतन दुबे, शिवांश ओझा, आकाश यादव, उपायुक्त सचिन सीटोले, कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, वर्षा धीघोड़े, भरत सुरजाए, प्रशांत पचोरे, राजेश गुप्ता, आदर्श शर्मा अंकुश पटेल, आरिफ खान एवं पार्षद गणो के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!