शाहपुर में जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन,पत्रकार समाज के सशक्त स्तंभ, हर परिस्थिति में करते हैं जिम्मेदारी निभाने का कार्य — अतिथि
शाहपुर में जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन,पत्रकार समाज के सशक्त स्तंभ, हर परिस्थिति में करते हैं जिम्मेदारी निभाने का कार्य — अतिथि
बुरहानपुर (शाहपुर)। दीपों के पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में शाहपुर में जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर के एक स्थानीय सभागार में बड़े हर्षोल्लास और सौहार्द्र के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, भाजपा नेता विनोद चौधरी, शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष आकाश राखोंडे, पार्षद ताजुद्दीन, एवं समाजसेवी प्रवीण लोहार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलेभर के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह का संचालन जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई।
पत्रकारों के सुख-दुख में सदैव साथ है ट्रस्ट
समारोह को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दुनगे ने संगठन की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए लगातार कार्यरत है। किसी भी पत्रकार पर विपदा आती है तो ट्रस्ट आधी रात को भी उसके साथ खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, और ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है कि हर पत्रकार को सम्मान और सहयोग मिले।
प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल देवकर ने कहा कि पत्रकार हर सुबह समाज की सच्चाई को उजागर करने के लिए निकलता है, चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है।
पत्रकारों का कार्य अत्यंत कठिन और जिम्मेदारीपूर्ण — विनोद चौधरी
भाजपा नेता विनोद चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों का कार्य बेहद कठिन और जिम्मेदारी भरा होता है। वे हर स्थिति में सच्चाई को सामने लाने के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर में इस तरह का आयोजन होना खुशी की बात है, क्योंकि ऐसे कार्यक्रम पत्रकारों में आपसी एकता और समरसता को बढ़ाते हैं।
पत्रकार समाज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी — टीआई अखिलेश मिश्रा
शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रति बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत में पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी, तब एक अंग्रेज़ी अखबार के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया था। आज वही परंपरा पत्रकार अपने लेखन और माइक के माध्यम से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “पत्रकार अपनी कलम और माइक से प्रेम करें, तभी उन्हें सच्चा आनंद मिलेगा।”
शाहपुर विकास की दिशा में अग्रसर — अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन शाहपुर में किया। उन्होंने बताया कि शाहपुर नगर ने विकास के क्षेत्र में कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। स्वच्छता मिशन में शाहपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और अब यह नगर पॉलीथिन मुक्त परिषद के रूप में पहचान बना चुका है। तिवारी ने पत्रकारों को शाहपुर के विकास कार्यों की जानकारी दी और सभी पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति
समारोह में ट्रस्ट के संरक्षक महेश मावले, प्रदेश अध्यक्ष गणेश दुनगे, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल देवकर,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू राठौड, प्रदेश संयुक्त सचिव हिफाजत अली,
इस दौरान थाना प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा जी, पार्षद श्री विनोद चौधरी जी, पार्षद ताजू भाई, मंडल अध्यक्ष श्री आकाश राखोंडे जी, मंडल महामंत्री श्री विठ्ठल किरोचे जी, श्री रवि जैन जी, श्री प्रवीण लोहार जी,
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। आयोजन के सफल संचालन में ट्रस्ट की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply