एक दिवसीय अभिसरण एवं जुड़ाव कार्य शाला हुई सम्पन्न
स्थान: ग्राम उमरी, जिला गुना (मध्यप्रदेश)
ग्राम उमरी, जिला गुना में विषय अभिसरण एवं जुड़ाव प्रसक्षिकरण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईएसए – सीड के तत्वावधान में एवं जलनिगम के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास एवं विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यशाला में पीआईयू से जल निगम के अधिकारी सीपीएम श्री शैलेश जोशी ने प्रतिभागियों को जल प्रबंधन, ग्रामीण पेयजल योजनाओं और समुदाय की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया।
इसी क्रम में आईएसए–सीड के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राजेश शर्मा ने विषय अभिसरण, योजनाओं के एकीकृत क्रियान्वयन तथा ग्राम स्तर पर प्रभावी समुदाय सहभागिता के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यशाला में अन्य सहयोगी स्टाफ एवं रिसोर्स पर्सन/ट्रेनर उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न व्यवहारिक एवं तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम उमरी में जल एवं स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करना तथा विभागों के बीच समन्वय बढ़ाते हुए समुदाय को आत्मनिर्भर बनाना रहा।
कार्यशाला में संस्थागत समन्वय, पारदर्शिता और ग्राम स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव एवं संकल्प लिए गए।
Leave a Reply