मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा स्वास्थ्य शाखा के स्टोर का निरीक्षण किया।
विगत दिनों कीटनाशक दवाएं एवं फिनायल का क्रय किया गया था, उसका निरीक्षण किया गया तथा स्टोर में स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को स्टॉक पंजी का संधारण कर सभी मैट /दरोगाओं को वार्डों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव करने के निर्देश दिए जिससे शहर में मौसम जनित बीमारियों पर नियंत्रण रखा जा सके ।
प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान सुश्री खत्री ने वार्ड क्रमांक 11 का भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान हनुमंता मंदिर के सामने सड़क पर कबाड़ की दुकान कर रहे कबाड़ी को सड़क से पूरा सामान तीन दिवस के अंदर हटाने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में सामग्री जप्त कर चालानी कार्रवाही करने के लिए नगर पालिका अतिक्रमण दस्ते को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य शाखा प्रभारी शिवराज सिंह सिकरवार, विवेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply