विधायक छाया मोरे बोलीं – मैं किसानों के साथ हूँ, जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर उठाऊंगी किसानों की समस्याएं
खंडवा। पंधाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक छाया गोविंद मोरे ने कहा है कि वह हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी हैं। किसानों की फसलों को हुए नुकसान और फसल बीमा में आ रही विसंगतियों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराया है। विधायक मोरे ने बताया कि जल्द ही वह किसान प्रतिनिधियों के साथ भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी और किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग करेंगी।
विधायक मोरे ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदा नगर में मगरमच्छ छोड़ने आए थे, उस दौरान उन्हें किसानों की समस्याओं से संबंधित एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस वर्ष बारिश की लंबी खेंच और असमय हुई वर्षा से क्षेत्र के किसानों की सोयाबीन, प्याज, अरबी सहित अन्य फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
विधायक मोरे ने बताया कि इस स्थिति को देखते हुए किसानों को मुआवजा या आर्थिक सहायता की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार को पत्र लिखकर राहत राशि की मांग की थी, जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में सर्वे कराया गया और आंशिक रूप से किसानों के खातों में राहत राशि जमा भी की गई।
हालांकि, विधायक मोरे का कहना है कि किसानों को जो राशि मिली है वह अत्यंत कम और अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि वर्तमान आर्थिक स्थिति में किसानों के लिए अगली फसल की बोनी, खाद, बीज और सिंचाई का प्रबंध करना कठिन हो गया है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह किसानों के हित में अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि वे दोबारा खेती में जुट सकें।
विधायक मोरे ने आगे कहा कि पिछले दो वर्षों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी विसंगतियां बनी हुई हैं, जिसके कारण कई किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है। इस विषय पर भी वह मुख्यमंत्री से चर्चा कर समस्या के समाधान का आग्रह करेंगी।
उन्होंने कहा — “मैं किसानों की पीड़ा को भलीभांति समझती हूँ। यह क्षेत्र मुख्य रूप से कृषि आधारित है और यदि किसान संकट में रहेगा तो गाँव और अर्थव्यवस्था दोनों कमजोर होंगे। इसलिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि किसानों को न्याय मिले और उनकी मेहनत का उचित प्रतिफल उन्हें प्राप्त हो।”
अंत में विधायक मोरे ने कहा कि किसान प्रदेश की रीढ़ हैं, और सरकार से अपेक्षा है कि वह उनके हित में शीघ्र व्यवहारिक निर्णय लेकर राहत प्रदान करे।
Leave a Reply