इंदिरा सागर पावर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अन्तर्गत महिलाओं के मध्य काव्यपाठ एवं केन्द्रीय विद्यालय, नर्मदानगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
इंदिरा सागर पावर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अन्तर्गत महिलाओं के मध्य काव्यपाठ एवं केन्द्रीय विद्यालय, नर्मदानगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
एनएचडीसी के इंदिरा सागर पावर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत परियोजना परिवार की महिलाओं के मध्य काव्यपाठ का विषय ‘’सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’’ का आयोजन किया गया। इस काव्यपाठ प्रतियोगिता में माननीय श्रीमती पिंकी कुमारी, अध्यक्षा लेडीज वेलफेयर एसोसिएशन, श्रीमती रेशमा संजीव, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं परियोजना सतर्कता अधिकारी, श्री जगनारायण टिकरिहा की उपस्थिति में कराया गया। साथ ही केन्द्रीय विद्यालय, नर्मदानगर में चित्रकला का आयोजन कराया गया जिसमें श्रीमती संतोषी धोत्रे, उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं परियोजना सतर्कता अधिकारी श्री जगनारायण टिकरिहा की उपस्थिति में कराया गया।
एनएचडीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्यप्रदेश शासन का संयुक्त उद्यम है । इसकी स्थापना सन् 2000 में हुई थी। वर्तमान में इसकी दो जलविद्युत परियोजनाएं इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) एवं ओंकारेश्वर पावर स्टेशन (520 मेगावाट) तथा दो सोलर परियोजनाएं ग्राउंड माउंटेड सांची सोलर प्रोजेक्ट (8 मेगावाट) तथा ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट (88 मेंगावाट) द्वारा उत्पादित शत् प्रतिशत विद्युत मध्यप्रदेश को दी जा रही है। एनएचडीसी, नवीकरणीय ऊर्जा के अन्य विकल्पों के माध्यम से भी प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है ।
Leave a Reply