पद्मावती धाम में बालाजी ग्रुप का तीन दिवसीय आवास मेला शुरू,हो रही शानदार बुकिंग लकी ड्रा में मिलेंगे लाखों के पुरस्कार

शेख आसिफ खंडवा

पद्मावती धाम में बालाजी ग्रुप का तीन दिवसीय आवास मेला शुरू,हो रही शानदार बुकिंग लकी ड्रा में मिलेंगे लाखों के पुरस्कार

 31 अक्टूबर से बालाजी ग्रुप द्वारा पद्मावती धाम कॉलोनी में आयोजित तीन दिवसीय आवास मेला की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई और शानदार बुकिंग की है।

बालाजी ग्रुप, जो खंडवा और आसपास के क्षेत्रों सर्वश्रेष्ठ कॉलोनाइज़र ग्रुप है, अपनी बेहतरीन कॉलोनियों और भरोसेमंद निर्माण कार्यों के लिए जाना जाता है।

यह आवास मेला इंदौर–इच्छापुर हाईवे से जुड़ी प्रीमियम लोकेशन पद्मावती धाम कॉलोनी में आयोजित किया जा रहा है। कॉलोनी में शानदार पद्मावती देवी मंदिर का निर्माण जारी है, साथ ही पास में भगवान तिरुपति बालाजी की भव्य मूर्ति भी आकार ले रही है। इसके अतिरिक्त, RG-11 और दिव्य दर्शन मॉल नाम से दो आधुनिक मॉल का निर्माण भी प्रगति पर है।

आवास मेले के दौरान बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में कोई भी व्यक्ति यदि प्लॉट, रो हाउस, मकान, फ्लैट या दुकान बुक करता है, तो उसे निश्चित उपहार प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही खरीदारों को लकी ड्रा के माध्यम से शानदार पुरस्कार जीतने का अवसर भी मिलेगा।

जिसमें पहला पुरस्कार अल्टो कार, दूसरा पुरस्कार 11 ग्राम सोने का रानी हार, तीसरा पुरस्कार, पल्सर बाइक, चौथा पुरस्कार ई बाइक, जबकि पांचवां पुरस्कार एक दिन का विशेष स्टे बालाजी धाम कॉलोनी (मध्यप्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी) के क्लब हाउस की सभी सुविधाओं का लाभ लेने ka शानदार अनुभव रहेगा।

बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने बताया कि लोगों का उत्साह और विश्वास देखकर टीम को अपार प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि बालाजी ग्रुप पर आपका भरोसा हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम आपके सपनों को घर देने के इस संकल्प पर सदैव खरे उतरेंगे। सभी आगंतुकों और ग्राहकों का हार्दिक आभार।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!