मोटर साइकल सवार को डंपर ने पीछे से टक्कर मारी, 1 महिला की मौत 2 घायल, बच्ची की हालत नाजुक
बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र मै हुआ बड़ा हादसा, ग्राम इच्छापुर में डंपर ने मोटर साइकल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई 2 घायल, और ढाई साल बच्ची की हालत नाजुक। घटना का विवरण महाराष्ट्र के गांव चिंचोली निवासी मृतक महिला काजल पती लोकेश सोनवने, उनकी नानी मंगलावाई कोली के घर दिवाली के लिए इच्छापुर आई थी। वापस घर लौटने के दौरान महिला अपने नानी मंगलाबाई, बेटी और गांव के व्यक्ति मुसाखा भगवान के साथ मोटर साइकल से इच्छापुर बस स्टैंड छोड़ने निकले थे। बस स्टेन तक जाते समय इच्छापुर मै पटवारी कार्यालय के पास पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर ने मोटर साइकल को टक्कर मार दी, इस हादसे में चिंचोली निवासी महिला की मौत हो गई, वही मृतक महिला की नानी और मोटर साइकल चालक गांव का व्यक्ति घायल हुआ है, और वही इस मै ढाई साल के बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है, इन सब का उपचार जिला अस्पताल में जारी है, मृतक महिला का शव पीएम करने के बाद परिजनों को सौंपा।
Leave a Reply