मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा बेहद चर्चा में है, कारण यह है कि यहां पर कांग्रेस के सभी नेता एक हो गए हैं दृढ़ संकल्प लेते हुए कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चाहे कुछ भी हो इस बार जनता का ईमान बेचने वाले नेताओं को सबक सिखाना है जो ₹35 करोड़ में बिक गए समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर भारतीय जनता पार्टी की जाकर गोद में बैठ गए जिससे क्षेत्र की जनता भारी दुखी है l बिजावर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं ने आपस में कमर कस ली है और हर हाल में वह आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ कराने के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं। बिजावर में इंद्रलोक मैरिज गार्डन में क्षेत्र के समस्त कांग्रेसी एकत्रित हुए व सभी जिला, ब्लॉक, मंडलम,सेक्टर के पदाधिकारियों का प्रतिक्षण एवं सम्मेलन स्वागत समारोह के साथ संपन्न हुआ l वहां हजारों लोगो ने कांग्रेस का हाथ थामा l बंडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर के अध्यक्ष लखन लाल पटेल, संगठन मंत्री सूर्य प्रताप सिंह बुंदेला (रवि दाऊ), भुवन विक्रम सिंह (कैशू भैया राजा), मानवेंद्र सिंह (मोनू राजा), राजकुमार शर्मा (गुलगंज) ने तिलक लगा लगाकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया l जिला कांग्रेस सेवा दल छतरपुर के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा (सटई) व जिला कांग्रेस वन समिति छतरपुर के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह (कुर्रा) ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया l बिजावर विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि हमने तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिए थे, जब यह भाजपा में गए तो एक बार जनता से तो पूछ लेते कि हम पार्टी छोड़ रहे हैं l कर्नाटक की जीत कांग्रेसियों में बड़ा उत्साह, बुंदेलखंड में कांग्रेस को जनता का साथ मिल रहा है और कांग्रेस के नेता हर रोज किसी न किसी दिन एक कार्यक्रम में बैठक आयोजित कर रहे हैं l
Leave a Reply