इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन
महिदपुर – आज सरपंच संघ अध्यक्ष कुंवर राम ठाकुर रसूलपुरा ने गणेश चौपाटी सेमलिया मार्ग पर बन रही पुलिया जिसका की लंबे समय से कार्य बंद पड़ा है और ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जा रहा हे। लगभग 2 वर्षों से इस पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा हे लेकिन आज तक इस पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ हे। अधूरे निर्माण को जल्दी पूरा करने के संबंध में सरपंच संघ ने आज विधायक बहादुर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा और मांग की की ठेकेदार को निर्देशित करें की जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें । क्योंकि एक माह के पश्चात बारिश शुरू हो जाएगी और जहा से आमजन निकल रहे हैं वहा पानी का बहाव रहता हे आमजन मजबूरी में उस बहते हुऐ पानी के ऊपर से निकलते है जो की बहुत ही गंभीर समस्या है वहा पर कभी भी दुर्घटना हो सकती हे पिछली बारिश में भी वहा से एक किसान का टैक्टर नीचे गिर गया था जो की jCB की मदद से बाहर निकाला था एवम उस पुलिया के कारण गांव रसूलपुरा बनी सेमलिया बरखेड़ा सिपावरा निपानिया बदर कटारिया खेड़ा कंथारिया बावलिया रणायरा तक के ग्रामिणजनो को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है एवम आलोट उन्हेल नागेश्वर तक जाने का मुख्य मार्ग यही है इस मार्ग पर आने वाले सभी ग्रामीण परेशान हो रहे है लगभग 20 गांव के लोग इस रास्ते से रोज निकलते है। किसान अपनी फसल बेचने ,खाद बीज लाने ले जाने में परेशान हो रहे है इसके संबंध में कंथारिया पंचायत के सरपंच टीकमसिंह पंवार का कहना है की यह पुलिया काफी समय से इसका कार्य चल रहा है। किंतु ठेकेदार द्वारा आज तक इसको पूरा नही किया गया। ग्रामीण परेशान हो रहे हे। रेस्ट हाउस महिदपुर में आज विधायक बहादुरसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए सरपंचों एवं ग्रामीणों ने मांग की की यह पुलिया बन गई है साइटें के कारण यह परेशानी आ रही है इस पुलिया की साइटें भर कर जल्दी से जल्दी आवागमन चालू किया जावे। ज्ञापन के अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष कुंवर राम ठाकुर, कंथारिया सरपंच टीकमसिंह पंवार, सरपंच भारत सिंह बरखेड़ा बुजुर्ग सरपंच,राकेश आंजना गोगाखेड़ा सरपंच तथा बबलू बना रसूलपुरा,शंकरसिंह पटेल ,परमानंद जी,अजय सिंह,पंकज विश्वकर्मा,लखन,मुकेश गोस्वामी,सुनील सोलंकी,देवेंद्र,धारासिंह,शिवनारायण चौहान,दिलीप सिसोदिया आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे । जानकारी मोनू सिसोदिया ने दी।
Leave a Reply