उज्जैन थाना नीलगंगा 04 लाख रुपये मूल्य के गुम मोबाइल ट्रेस कर किए मालिकों को सुपुर्द। CEIR पोर्टल के माध्यम से थाना नीलगंगा पुलिस को बड़ी सफलता – 04 लाख रुपये मूल्य के गुम मोबाइल ट्रेस कर किए मालिकों को सुपुर्द

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन थाना नीलगंगा 04 लाख रुपये मूल्य के गुम मोबाइल ट्रेस कर किए मालिकों को सुपुर्द। CEIR पोर्टल के माध्यम से थाना नीलगंगा पुलिस को बड़ी सफलता – 04 लाख रुपये मूल्य के गुम मोबाइल ट्रेस कर किए मालिकों को सुपुर्द।

मोबाइल ट्रेसिंग अभियान के अंतर्गत आमजन को राहत, पुलिस की संवेदनशीलता और तकनीकी दक्षता का परिचय।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा एक सराहनीय तकनीकी कार्यवाही की गई।

थाना नीलगंगा, उज्जैन पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस की त्वरित एवं तकनीकी कार्रवाई के अंतर्गत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से कुल 04 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1,00,000/- है, को ट्रेस कर आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को संबंधित नागरिकों को सुपुर्द किया गया।

 कार्रवाई का विवरण:

पिछले कुछ समय में थाना नीलगंगा क्षेत्र में कई मोबाइल गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। प्रत्येक शिकायत के साथ मोबाइल बिल एवं आधार विवरण संलग्न कर IMEI नंबर CEIR पोर्टल पर अपलोड किए गए। लगातार तकनीकी निगरानी और ट्रैकिंग के पश्चात यह मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों से रिकवर किए गए।

आज सुपुर्द किए गए मोबाइल फोन और उनके स्वामियों का विवरण निम्नानुसार है:

• संतोष कुमार पिता पन्नालाल जी, निवासी तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी, थाना नीलगंगा उज्जैन –मोबाइल: Samsung A-36

• गंगाप्रसाद पिता टीकाराम सूर्यवंशी, निवासी बालाजी परिसर, थाना नीलगंगा उज्जैन –मोबाइल: OPPO F-27

• सोमेश व्यास पिता वैद्यराज शर्मा, निवासी विद्यापति नगर, थाना नीलगंगा उज्जैन –मोबाइल: OnePlus 10R

• साकेत पिता कैलाश चौहान, निवासी अणु परिसर, थाना नीलगंगा उज्जैन – मोबाइल: Motorola G13

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना नीलगंगा के निम्न अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रशंसनीय भूमिका रही:

टीआई तरुण कुरील

 प्रधान आरक्षक कपिल राठौर

• आरक्षक लोकेश प्रजापति

• आरक्षक अंकित चौहान

• आरक्षक दीपक दिनकर

• आरक्षक पुष्पराज सिंह

इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और समर्पण भाव से कार्य करते हुए गुम मोबाइलों को ट्रेस कर आमजन को राहत पहुंचाई।

उज्जैन पुलिस की अपील:

“सिर्फ अपराधों की रोकथाम ही नहीं, आम नागरिकों की समस्याओं का संवेदनशील समाधान हमारी प्राथमिकता है।”

उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में घबराएं नहीं, तत्काल स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं एवं मोबाइल की सूचना CEIR पोर्टल पर अपलोड कराएं, ताकि समय रहते ट्रेसिंग और रिकवरी की जा सके।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!