SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत अलीराजपुर पुलिस द्वारा चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, रैली एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ।
अलीराजपुर – पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेश में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का व्यापक स्तर पर संचालन किया जा रहा है। इस क्रम में जिला अलीराजपुर में भी यह जन-जागरूकता अभियान पूर्ण उत्साह, रचनात्मकता एवं सहभागिता के साथ चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को अलीराजपुर जिले के उदयगढ़, आजादनगर, चांदपुर, बखतगढ़, नानपुर एवं बोरी थानाक्षेत्रों में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों—शासकीय/अशासकीय स्कूल एवं कॉलेजों में “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने विचारों, चित्रों एवं वक्तव्यों के माध्यम से नशे के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया।
प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना, उनके भीतर सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देना एवं नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भागीदार बनाना है।
इसके अतिरिक्त, जिन थाना क्षेत्रों में आज साप्ताहिक हाट-बाजार दिवस रहा, वहां अलीराजपुर पुलिस द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इन रैलियों में पुलिस बल, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। रैलियों के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, अपराधों से संबंध, स्वास्थ्य हानि, पारिवारिक विघटन आदि विषयों पर सूचनात्मक संदेश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को “नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ” भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने अपने जीवन में किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि –
“नशे की प्रवृत्तियों को जड़ से समाप्त करने हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक होना आवश्यक है। अलीराजपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज निर्माण की एक गंभीर पहल है। विद्यार्थी, व्यापारी, किसान, महिलाएँ एवं युवा—सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी इस मिशन को और अधिक प्रभावी बना रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि यह जागरूकता लहर सतत बनी रहे और अलीराजपुर जिला एक आदर्श नशामुक्त जिला बन सके।”
Leave a Reply