छिन्दवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू अपने चौथे संकल्प को पूरा करने के लिए खंडवा तक कर रहे पदयात्रा ,छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के निवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए 13 दिन की 411 किमी की पदयात्रा कर रहे सांसद
छिन्दवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू अपने चौथे संकल्प को पूरा करने के लिए खंडवा तक कर रहे पदयात्रा ,छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के निवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए 13 दिन की 411 किमी की पदयात्रा कर रहे सांसद
सांसद श्री साहू पदयात्रा करते हुए आज पहुंचेंगे खंडवा दादाजी धाम
सांसद श्री साहू के साथ पदयात्रा में खंडवा विधायक कंचन तन्वे भी शामिल हुई,
खंडवा। छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा के निवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए छिन्दवाड़ा व पांढुर्णा सांसद बंटी विवेक साहू छिन्दवाड़ा से पांढुर्णा और बैतूल होते हुए खंडवा दादाजी धाम तक 411 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे है। सांसद ने अपने चौथे संकल्प को पूरा करने के लिए 26 जून से 13 दिन की पदयात्रा शुरू की थी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया सांसद श्री साहू 8 जुलाई की सुबह अपनी 13 दिवसीय पदयात्रा पूरी करते हुए दादाजी दरबार खंडवा में माथा टेकेंगे। सांसद श्री साहू और दादा भक्त पदयात्री अपनी 12वें दिन की पदयात्रा पूरी करते हुए 7 जुलाई की रात अमलपुरा पहुंचकर रात्रि विश्राम किया। इस 13 दिवसीय पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू बारिश के मौसम में पचासों गांव एवं घने जंगलों से होते हुए अपने दृढ़ संकल्प के साथ इस पदयात्रा को पूरी कर रहे हैं। पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू मार्ग में पड़ने वाले गांवों और कस्बों में कन्याओं, वरिष्ठजनों एवं माताओं से आर्शीवाद भी प्राप्त कर रहे है। सांसद ने छिन्दवाड़ा से खंडवा तक की पदयात्रा के पूर्व 26 जून को उनके निजनिवास के सामने स्थित हनुमान मंदिर से खंडवा दादाजी दादाजी धाम दर्शन करने हेतु पहुंच रहे हैं।
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद बंटी विवेक साहू ने छिन्दवाड़ा में कांग्रेस के गढ़ को ढहाकर विजयश्री प्राप्त की थी, वे सांसद के पद के साथ ही केन्द्र के मंत्रालय में दो प्रमुख कमिटियों में मेम्बर के पद पर हैं।पदयात्रा के अंतिम दिन 8 जुलाई को अमलपुरा से सुबह 5 बजे पदयात्रा की शुरूआत होगी, 8 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे तक पदयात्रा दादाजी दरबार खंडवा पहुंचेगी। पदयात्रा के 12 वें दिन अमरपुरा के पहले धरमपुरी में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे तन्वे ने सांसद बंटी साहू एवं सभी दादाजी भक्तों का स्वागत कर पदयात्रा में शामिल हुई। हरसू चनेरा में पदयात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह भी शामिल हुए। पद यात्रा मे विधायक कंचन तंनवे के साथ युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंथन दशोरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम फूलमाली, उपाध्यक्ष विजय चौहान, महामंत्री केदार पटेल, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष मदन तिरोले, अमलपुरा सरपंच पुष्पक रावत पदयात्रा में शामिल हुए।
Leave a Reply