राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर शासकीय जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास, वालपुर में बच्चों को कॉपी, पेन एवं अन्य सामग्री वितरित की गई,पढ़िए पूरी खबर SJNEWS MP के साथ।

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर शासकीय जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास, वालपुर में बच्चों को कॉपी, पेन एवं अन्य सामग्री वितरित की गई,पढ़िए पूरी खबर SJNEWS MP के साथ।

अलीराजपुर (सोंडवा) – आज शासकीय जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास, वालपुर में महान शिक्षाविद्, चिंतक एवं प्रखर राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती को प्रेरणादायक रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वालपुर सरपंच व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत के द्वारा डॉ. मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम के तहत परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही छात्रावास के सभी बच्चों को कॉपी, पेन व अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई, जिससे छात्र अत्यंत प्रसन्न नजर आए। यह पहल बच्चों के शैक्षणिक जीवन में प्रोत्साहन का कार्य करेगी।

कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक श्री गुमान सिंह जी, लुद्रा जी, कमल जी सहित अनेक गणमान्यजन, छात्रावास कर्मचारी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को प्रेरणास्पद बताते हुए डॉ. मुखर्जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की बात कही।

इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के देशहित में किए गए बलिदान, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान तथा उनके दूरदर्शी विचारों को याद करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने एकजुट होकर राष्ट्र सेवा व पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!