राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आगामी आने वाले गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने हेतु एकत्रीकरण कार्यक्रम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खेतिया में स्व्यमसेवको का एकत्रीकरण व सम भोजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न,। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में आगामी आने वाले गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने हेतु एकत्रीकरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमे अथितियो में खंड करवाह श्री दिनेशजी बडगुजर पानसेमल, सह खंड करवाह श्री निलेशजी पोद्दार खेतिया एवम खेतिया नगर कारवाह श्री कृष्णा जी चौधरी उपस्थित रहे , श्री दिनेशजी बडगुजर द्वारा संघ द्वारा चल रही अनेकों गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण कारण मतलब अपने विचारो का आदान प्रदान करना है। संघ अब शताब्दी वर्ष मानने जा रहा है, इस अवसर पर पंच परिवर्तन अभियान चलाया जा रहा हे, इस और हमे ज्यादा ध्यान देना है, साथ ही श्री डा. हेडगेवार जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संघ के 6 प्रमुख उत्त्सवो में से एक गुरुपूर्णिमा उत्सव बहुत ही महत्व पूर्ण माना गया है, इस बात को समझते हुए गुरुपूर्णिम उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मानने को कहा, कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वयं सेवकों ने साथ मिल कर भोजन प्रशादी ग्रहण की। कार्य क्रम में काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Leave a Reply