मैहर मे मुहर्रम को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक*
मैहर में आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी सिलसिले में मैहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मैहर SDM विकास सिंह,मैहर थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी के साथ तजियादार,सवारीदार अखाड़े संचालको के साथ शहर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना रहा। बैठक के दौरान विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और प्रशासन ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना। मैहर SDM विकास सिंह ने स्पष्ट किया कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक और उल्लास के साथ मनाया जाए, इसके लिए प्रशासन हर जरूरी कदम उठाएगा , थाना प्रभारी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की जानकारी देते हुए कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और गश्त बढ़ाई जाएगी।
Leave a Reply