मण्डलेश्वर में मलेरिया नियंत्रण पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम विशेषज्ञों ने दी बचाव की जानकारी
मण्डलेश्वर नगर परिषद सभागार में 04 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मनोज पाटीदार ने जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि मलेरिया बुखार नियंत्रण सबकी चिंता, सबकी भागीदारी जरूरी राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डेंगू निरोधक माह जुलाई के अंतर्गत डेंगू बुखार से सावधानी जरूरी है। समय पर जांच, उपचार एवं सावधानियां डेंगू बुखार से बचा सकती है। मलेरिया निरीक्षक रविंद्र पालनपुर ने बताया कि घर की छत पर रखी पानी की खुली टंकियां, टूटे बर्तन, कुल्हड़, बेकार हुए टायरों के अंदर, बिना ढके पानी से भरे बर्तनों, गमले, फूलदान, सजावट के फव्वारो में, घर में रखें फ्रिज के पीछे पानी की ट्रे, मवेशियों को पानी पिलाने के हौदो में, शौचालय के पास रखे मटके, खुली हुई पानी की टंकियां में तथा घर के आसपास जमा अस्थाई खाली प्लाट और रुके हुए नाली के पानी में मच्छर अंडे देते हैं। मच्छरों को लार्वा अवस्था में ही समाप्त कर डेंगू बुखार से बचा जा सकता है। इसके लिए पानी से भरे कोठी, टंकी, कंटेनर कूलर में प्रति सप्ताह जला हुआ तेल डालकर मच्छर के लार्वा को नष्ट किया जा सकता है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पाटीदार ने बताया कि जिस प्रकार मनुष्य को भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार मलेरिया बुखार फैलाने वाली मादा एनाफिलीज मच्छर को अंडे देने के लिए मनुष्य के खून की आवश्यकता होती है। जब कोई संक्रमित मच्छर स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो वह भी मलेरिया बुखार से संक्रमित हो जाता है और इस प्रकार बुखार के मरीज लगातार बढ़ते हैं। नरेंद्र पटेल ने बताया कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, शाम के समय नीम का धुआं करें, वहां के कपड़े पहने से मच्छर से बचा जा सकता है।
बीईई श्री केदारनाथ शुक्ला ने डेंगू बुखार के लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी। जांच उपचार एवं सावधानियां आपको डेंगू बुखार से बचा सकती है। बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में खून की जांच करवाये तथा ग्राम में समस्त आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं शासकीय अस्पतालों में बुखार की जांच निःशुल्क उपलब्ध है।
नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप संतोष मोयदे ने स्वास्थ्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए नागरिकों अपील की है कि वे मच्छरों को लार्वा अवस्था में नष्ट कर डेंगू जैसी बीमारी से बच सकते है। उन्होंने नगर परिषद के सफाई अमले को साफ सफाई करने और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा बताए गए उपायों से लार्वा नष्ट करने का निर्देश दिया। इस दौरान मलेरिया निरीक्षक रवीन्द्र पालनपुरे, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी केदार नाथ शुक्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडलेश्वर के नरेन्द्र पटेल सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा। सीएमओ श्री संजय रावल, संजय कलोसिया, सफाई दारोगा मनोहर गौहर, सलीम खान सहित सफाई कर्मी इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए।
Leave a Reply