SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
हेमंत खंडेलवाल को मध्यप्रदेश भाजपा के निर्विरोध प्रदेशअध्यक्ष बनने पर अलीराजपुर में मनाया जश्न…!
अलीराजपुर :– हेमंत खंडेलवाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने. वो निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. बुधवार, 2 जुलाई को चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा की. इस मौके पर बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े पर झूम रहे हैं। वही अलीराजपुर में भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ अलीराजपुर बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया,जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष (मकु) परवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे,उन्होंने हेमंत जी को बधाइयां देते हुए कहा कि हेमंत जी के नेतृत्व में भाजपा को नई ऊंचाइयां मिलेंगी,इस दौरान जश्न के समय मौजूद विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान,गोविंदा गुप्ता,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर सहित भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply