जोबट विधानसभा के ग्राम रामसिंह की चौकी में सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने खेतों में काम कर रही बहनों के साथ बिताया समय,पढ़िए पूरी खबर SJNEWS MP के साथ।

*SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट*

जोबट विधानसभा के ग्राम रामसिंह की चौकी में सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने खेतों में काम कर रही बहनों के साथ बिताया समय,पढ़िए पूरी खबर SJNEWS MP के साथ।

अलीराजपुर – जोबट विधानसभा के ग्राम रामसिंह की चौकी में सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने अपने खेतों में मेहनत कर रही बहनों के साथ समय बिताया। उन्होंने बहनों की कड़ी मेहनत और समर्पण को नमन करते हुए कहा कि भारत की असली ताकत गाँव की मिट्टी और उसमें पसीना बहाने वाले हाथों में है।

उन्होंने खेती-किसानी के अनुभव साझा किए और कहा कि यह दृश्य सिर्फ़ श्रम का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की सच्ची प्रेरणा है।

सांसद महोदया ने संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वे निरंतर महिलाओं के उत्थान और ग्रामीण भारत के विकास के लिए कार्य करती रहेंगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!