बारिश में लगा कचरे का ढेर,घरों में घुस रहा पानी ,कांग्रेस ने सीएमओ से की शिकायत
परासिया -नगर की विभिन्न प्रकार की समस्याओं और नगरपालिका में व्याप्त अनियमिताएं को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत गजभिए से मिला। जिसने सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब होने, बारिश में नाले एवं नाली का पानी घर में घुसने, कोयला खदान के बदबूदार पानी की सप्लाई, कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट बंद होने, निर्माण कार्य अधूरे होने सहित अन्य समस्याओं की शिकायत की। वही नगर पालिका से एलईडी टीवी के 2 साल से गायब होने तथा सोयाबीन पनीर मशीन के पार्ट्स की चोरी को लेकर जांच कार्यवाही के बारे में कहा। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमल राय, विधायक प्रतिनिधि आशीष सिकंदरपुरे, पाषर्द पुनम कैथवास, रुक्मा बसोड, नीलोफर खान, ब्रजेश भलावी पूजा मरकाम, प्रतिमा बैस, प्रतिभा सोनी, सावित्री वर्मा सहित अशोक शर्मा , अखलाक खान एवं पप्पू मरकाम उपस्थित थे।
Leave a Reply