सिरगोरा पंचायत का उप लोक सेवा केंद्र बना मज़ाक जनता परेशान

बुद्धनाथ चौहान छिंदवाड़ा

सिरगोरा पंचायत का उप लोक सेवा केंद्र बना मज़ाक जनता परेशान

परासिया तहसील के चार उप लोक सेवा केंद्रों में से एक उप लोक सेवा केंद्र की हालत बहुत खराब है। सिरगोरा ग्राम पंचायत में स्थापित उप लोक सेवा केंद्र पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को मूल निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक सरकारी सेवाएं प्राप्त करने में भारी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों को समय और पैसा बर्बाद करके परासिया लोक सेवा केंद्र जाना पड़ता है, जहां काम होने में 3-4 दिन लग जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सेवा केंद्र के नाम पर केवल दीवार में लिखा हुआ है। जबकि असल में वह स्थान सचिव के कंप्यूटर रूम के रूप में उपयोग हो रहा है।

वहीं असली उप लोक सेवा केंद्र के नाम पर बने कमरे में महीनों से न तो कोई सफाई हुई है और न ही कोई व्यवस्था है न कंप्यूटर चालू हैं,न ही प्रिंटर या स्कैनर जैसी कोई मशीनें उपलब्ध हैं।

ग्रामीणों को पता भी नहीं है कि पंचायत भवन में उप लोक सेवा केंद्र भी मौजूद है। इस कारण अधिकांश ग्रामीण निजी साइबर कैफे या दूरदराज तहसील में बने लोक सेवा केंद्र में जाकर फॉर्म भरवाने को मजबूर हैं।

सूत्रों का कहना है कि सरकार द्वारा सेवा केंद्र को संचालन हेतु भेजी गई राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। पंचायत में ठेकेदारों द्वारा अपने परिचितों को फर्जी ऑपरेटर बनाकर उनके नाम से शासन से राशि निकाली जा रही है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर लापरवाही की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामीणों को उनके अधिकार के अनुसार समय पर शासकीय सेवाएं प्राप्त हो सके।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!