अमरपाटन के ह्रदय स्थल में नालों की स्थिति बदहाल, अतिक्रमण के चलते हो रहा जलभराव

ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

अमरपाटन के ह्रदय स्थल में नालों की स्थिति बदहाल, अतिक्रमण के चलते हो रहा जलभराव

मैहर जिले के नगर परिषद अमरपाटन का ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक में बरसात के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है उसकी वजह है नालों के ऊपर लगा अतिक्रमण…

गौरतलब हो कि अमरपाटन कई जगहों पर नालों के ऊपर दुकानदारों ने कब्जा जमा कर अतिक्रमण कत रखा है इस कारण से वहां नाली की सफाई नही पा रही और चंद घण्टो में जलभराव जैसी स्थिति बन जा रही है तस्वीर अमरपाटन के सतना चौराहा गाँधी चौक मार्ग साबिर बूट हाउस के पास की है जहां कब्जाधारीयो ने शासकीय भूमि सहित नाले में अपने पिता की जागीर मान कर दबंगई पूर्वक कब्जा जमा कर रखा है नगर कब्जा हटाना तो दूर यहा के नाले तक को साफ कर पाने में असक्षम है अगर समय रहते नालियों की साफ सफाई नही हुई तो आने वाले बारिश के दिनों में दुकानों में घुटनो तक पानी भरता नजर आएगा, स्थानीय दुकानदारो ने मिडिया के माध्यम से जल्द जल्द इस समस्या को हल करने की मांग मुख्य नगर परिषद अधिकारी से की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!