परासिया: छिंदवाड़ा जिले के बडकुही निवासी मोहम्मद फारूख ने ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अंपायर की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है। यह परीक्षा महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित मीना ताई ठाकरे स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें देश भर के परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
मोहम्मद फारूक की इस उपलब्धि से जिले का नाम रोशन हुआ है। वह विगत कई वर्षों से लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक सफल अंपायर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं और अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
फारूक की इस सफलता पर उनके परिवार और क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है। वह आगे भी अपनी प्रतिभा को निखारने और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Leave a Reply