थाना प्रभारी के नेतृत्व में म्याना में बंद हुआ खुलयाम जुआ, सट्टा – थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार ने कसी लगाम
जिला पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी नेतृत्व में जुआ , सट्टा तथा अन्य अपराधों पर मजबूती से लगाम लगाई जा रही है उसी क्रम में गुना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर में मार्गदर्शन एवं एसडीओपी के पर्यवेक्षण में जुआ सट्टा के खिलाफ धड़ पकड़ कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में म्याना में जब से नवागत थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार का आगमन हुआ है जब से म्याना कस्बे की सूरत बदलने लगी है म्याना में अब जुआ ओर सट्टा पर भी लगाम लग रही है और धीरे धीरे बह भी शून्य पर आ गया है म्याना में यहां बहा गुप चुप तरीके से जुआ सट्टा चलते थे लोग दिन भर मेहनत मजदूरी करके लाते थे और जुआ, सट्टा में गंवा देते थे उस पर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार ने लगाम लगा दी है साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ,थाना प्रभारी ने जुआ सट्टा को लेकर म्याना चौहराहे पर एफ आर बी नोडल म्याना चौहराहे पर ही बनाया है साथ ही म्याना के रात्रि गश्त के दौरान भी थाना प्रभारी स्वयं निरीक्षण कर रहे है सुबह हो या दोपहर,शाम हो या रात्रि थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पूरी पुलिस प्रशासन जनता एवं म्याना के लिए समर्पित है इस दौरान रक्षा समिति से रामगोपाल रघुवंशी के नेतृत्व में भी बखूबी रक्षा समिति का साथ मिल रहा है जिसमें रक्षा समिति के नगर सैनिक भी बेखूबी अपना फर्ज निभा रहे है साथ ही अन्य मुद्दों पर भी थाना प्रभारी तुरंत संज्ञान लेते है और जल्द समस्या का समाधान निकलते है साथ ही थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश हिदायत दी है कि थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा या अन्य आपराधिक हुए तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगा एवं उन्होंने जनता से भी एक अपील की है कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग ओर सेवा के लिए है आप पुलिस का साथ दे यदि किसी प्रकार की कोई घटना,दुर्घटना एवं अपराध होते दिखाई देता है तो आप तुरंत थाना में आकर या कॉल करके सूचना दे जिससे तुरंत उस पर कार्यवाही हो सके
Leave a Reply