अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में लूट का मोबाइल लेने आए युवकों ने अरविंद लोनी का किया अपहरण, चार पहिया वाहन से आए थे 13 लोग , ताला थाना क्षेत्र से आरोपी , कार का पीछा करने गए बाइक सवार युवक भी लापता , अपहरण करने आए युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा , किया अमरपाटन पुलिस के हवाले ,अमरपाटन पुलिस सहित कई थानों की पुलिस, बदमाशो के तलाश में जुटी।
Leave a Reply