


बारिश की चपेट में है, जिसने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेतों से लेकर मकानों तक और पुल-पुलियों से लेकर रास्तों तक, हर ओर सिर्फ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने क्षेत्र में अतिवृष्टि से उपजे हालातों पर गंभीर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि पीडि़तों को त्वरित राहत दी जाए तथा नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाए। विधायक श्री अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में बमोरी, फतेहगढ़, झागर, सिरसी और म्याना जैसे इलाकों में भारी बारिश से कई कच्चे मकान गिर गए हैं। इन मकानों में रहने वाले गरीब परिवार अब खुले आसमान के नीचे हैं और उनके पास भोजन तक की व्यवस्था नहीं है। कई किसानों के खाद-बीज बारिश में खराब हो चुके हैं, जिससे आगामी फसल पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
Leave a Reply