सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय को रामबाबू सिंह रघुवंशी ने भेंट किया एक क्विंटल आटा

सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय को रामबाबू सिंह रघुवंशी ने भेंट किया एक क्विंटल आटा

गुना । समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर ऊकावद निवासी रामबाबू सिंह रघुवंशी ने सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय को एक क्विंटल आटे का दान किया। यह भोजनालय जिले में आने वाले दूरदराज के रोगियों और उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन सेवा प्रदान करता है। श्री रघुवंशी का यह योगदान न केवल एक सराहनीय पहल है, बल्कि समाज को सहयोग एवं संवेदनशीलता की ओर प्रेरित करने वाला भी है। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, जिला सचिव अखिलेश विजयवर्गीय, जिला कोषाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष सुनील पांडेय, अन्नपूर्णा भोजनालय अध्यक्ष काशीराम उरैया, भंवरलाल पंत, भोजनालय प्रबंधक राजेश चौहान, संतोष गुप्ता एवं फणींद्र चक्रवर्ती सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने रामबाबू सिंह रघुवंशी के इस सेवा कार्य की खुले दिल से सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय पूर्णत: जनसहयोग से संचालित होता है और इसमें किसी भी प्रकार की शासकीय सहायता नहीं ली जाती है। यहां प्रतिदिन लगभग 200 रोगी परिजनों को नि:शुल्क भोजन कराया जाता है। यह भोजनालय उन लोगों के लिए एक बड़ा सहारा है, जो उपचार हेतु गुना आते हैं और आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे होते हैं।-

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!