• *चार माह से फरार, अवैध गांजा के सप्लायर आरोपी दिनेश को बड़वाह पुलिस टीम द्वारा तलाश पतारसी कर पकड़ा एवं कार्यवाही की गई*
• *पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को मनावर जिला धार से गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में लंबित पंजीबद्ध प्रकरणों मे फरार चल रहे आरोपियों की तलाश पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) भापुसे श्री नरेंद्र रावत व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे पुलिस थाना टीम बड़वाह के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 18.02.25 को थाना बड़वाह पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अस्तरिया फाटे के पास महेश्वर रोड़ से आरोपी राजू पिता हुकुम चंद वर्मा जाति कहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम बड़दिया को 900 ग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़कर कार्यवाही की गई व थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 83/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
विवेचना के दौरान उक्त घटना मे गांजे का सप्लायर दिनेश पिता सुभान वास्कले निवासी उदियापुरा मनावर का घटना दिनांक से फरार था, जिसकी गिरफ़्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन द्वारा 5000 रुपए का ईनाम भी उद्घोषित किया गया था।
जिसे बड़वाह पुलिस की टीम द्वारा मनावर जिला धार से पकड़कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ़्तारशुदा आरोपी के नाम*
1. दिनेश पिता सुभान वास्कले जाति भिलाला उम्र 33 साल निवासी ग्राम पटेलपुरा (उदियापुरा) थाना मनावर जिला धार
*पुलिस टीम*
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलरामसिंह राठौर के मार्गदर्शन मे उनि मोहरसिंह बघेल, आर. नितिन बोरासी, दिलीप पाटीदार, सेवकराम मुजाल्दे, तनिष्क, रोहित कुशवाह व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
Leave a Reply