थाना कायथा, जिला उज्जैन पुलिस की सतर्कता से अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण-वेस्ट) तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना के निर्देशन में थाना कायथा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।
सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से ग्राम दोन्ता की ओर से हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब लेकर कायथा की ओर आ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार कोरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान अभियुक्त नदीम उर्फ बड़ा भैया उर्फ जावेद पिता सलीम (26 वर्ष) निवासी कार्तिक चौक, उज्जैन तथा फेजल उर्फ फेजी पिता रय्यूर खान (23 वर्ष) निवासी वाडी मोहल्ला, कार्तिक चौक उज्जैन को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की केन में भरी लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब (कीमत ₹1500) बरामद की गई। एक अन्य आरोपी मोटरसाइकिल सहित भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 49-ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार कोरी, एसआई गणपतसिंह मुजाल्दा, उपनिरीक्षक पवनसिंह कुशवाह, सहायक एसआई सीबी सिंह भदौरिया, सउनि माधोसिंह लोधी, आरक्षक राममूर्ति, आरक्षक सुल्तान, आरक्षक पवन वर्मा, आरक्षक सुरेंद्र पांडे, आरक्षक पंकज पाटीदार तथा सैनिक मोहनलाल का विशेष योगदान रहा।
उज्जैन पुलिस की अपील:
उज्जैन पुलिस समाज को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाने के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध है तथा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्यवाहियाँ निरंतर जारी रहेंगी।
Leave a Reply