*SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट*
ज्योति कलश रथ यात्रा गांव गांव गायत्री परिवार का संदेश देगी। श्री वर्मा
अलीराजपुर (सोण्डवा )– ज्योति कलश रथ यात्रा की तहसील स्तरीय गोष्ठी नवचेतना विस्तार केन्द्र सोण्डवा जिला अलीराजपुर में सम्पन्न हुई। जिसमे अतिथीयो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर देव पुजन के साथ गोष्ठी प्रारंभ की। गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री संतोष जी वर्मा जिला समन्वयक गायत्री परिवार अलीराजपुर ,श्री भुरसिह जी भिंडे ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ अलिराजपुर, श्री देवेन्द्र सिंह भयड़िया युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक, श्री रामलाल तोमर तहसील समन्वयक सोंण्डवा, आदि की उपस्थिति में गोष्ठी सम्पन्न हुई, गोष्ठी में प्रज्ञा गीत श्री प्रभु भयड़िया ,श्री लालसिंह डोडवा के द्वारा प्रस्तुत किया गया,हमारा युग निर्माण सत्संकल्प पाठ का वाचन श्री रकनसिह भयड़िया के द्वारा किया गया।नव चेतना केंद्र प्रभारी श्री कृष्णा सोलंकी ने स्वागत उद्बोधन दिया ओर नव चेतना केंद्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। विशेष अतिथि श्री भुरसिह भिंडे जी ने ज्योति कलश रथ यात्रा कि महिमा बताते हुए कहा कि यह हम सभी परिजनों का बहुत बड़ा सौभाग्य है कि हम उस दिव्य सत्ता से जुड़े हुए हैं जिसने पुरी धरती को बदलने का संकल्प लिया है, और यह निश्चित है कि युग परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने कहा जो कलश यात्रा आ रही है,वह कलश कोई साधारण नहीं है उसमें दिव्य सत्ता का विशेष आशिर्वाद ओर भस्म अवशेष हैं। मुख अतिथि श्री संतोष जी वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योति कलश रथ यात्रा गांव गांव गायत्री परिवार का संदेश देगी। अलिराजपुर जिले में 5 जुलाई से 10 अगस्त तक 5 तहसील में अलग-अलग तारीखों में अनेक गांवों में भ्रमण करेगी, और युग ॠषि तपोनिष्ठ प.श्रीराम शर्मा आचार्य जी,परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा आचार्य,ओर गायत्री मिशन का संदेश गांव गांव ओर घर घर पहुंचाएगा। उन्होंने बताया कि यह ज्योति कलश रथ यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार से आं रही है,यह परम वंदनीया माता, अखंड दीपक ओर महर्षि अरविन्द के 100 वर्ष पुर्ण होने पर 2026 को जन्म शताब्दी संवर्धन कार्यक्रम हेतु आयोजित हो रहा है, तथा गायत्री मिशन को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है।
श्री देवेन्द्र सिंह भयड़िया ने यात्रा सफल बनाने हेतु सभी परिजनों से निवेदन किया कि सभी गायत्री परिजनो को इस यात्रा हेतु समय दान देना पड़ेगा, तभी हम इस यात्रा को सफल बना सकते हैं।
गोष्ठी कि संचालन श्री इंग्लेश तोमर तहसील सह समन्वयक, ने किया। ओर श्री इंग्लेश तोमर ने बताया कि यह यात्रा सोंडवा तहसील में 11 जुलाई से 20 जुलाई तक लगभग 70 से 75 गांवो में भ्रमण कर गायत्री मिशन को घर घर पहुंचाएगा।गोष्ठी में श्री सुरसिह चौहान तहसील सह समन्वयक, श्री जतन चौहान युवा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक, श्री हरिसिंह कनेश, रमेश निंगवाल, अवलसिंह,पुरणसिह, छगनसिंह, राधेश्याम,मथुरीया,भिमसिह, जब्बरसिंह, तथा सोंडवा तहसील के सभी सक्रिय गायत्री परिजन उपस्थित थे।
श्री रमेश नरगांवा गायत्री परिजन,ने उपस्थित सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया ओर शांतिपाठ के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।
Leave a Reply