जन्मदिन नहीं… सेवा का संकल्प खंडवा विधायक कंचन तनवे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन,कार्यकर्ताओं ने दिया मानवता का साथ

शेख़ आसिफ खंडवा

जन्मदिन नहीं… सेवा का संकल्प खंडवा विधायक कंचन तनवे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन,कार्यकर्ताओं ने दिया मानवता का साथ।

खंडवा | राजनीति में जब कोई नेता अपने जन्मदिन को उत्सव की बजाय सेवा के संकल्प में बदल देता है, तब वह जनप्रतिनिधि नहीं, समाज के लिए एक प्रेरणा बन जाता है। प्रवक्ता सुनील जैैन ने बताया कि खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने एक बार फिर अपने कर्म और संवेदना से यह साबित कर दिया कि उनके लिए जनसेवा केवल शब्द नहीं, व्यवहार है। विधायक तनवे के जन्मदिन (14 जून) पर उनके निवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ विधायक ने अपने पति मुकेश तनवे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रक्तदान किया। वहीं, दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं, युवाओं और शुभचिंतकों ने भी रक्तदान कर मानवता के इस अभियान को आगे बढ़ाया।

 ना मिठाई, ना माला — सिर्फ मानव सेवा

विधायक तनवे ने जन्मदिन पर कोई स्वागत कार्यक्रम स्वीकार नहीं किया। न तो किसी से मिठाई ली, न ही फूल-मालाएं पहनीं।उन्होंने पहले ही अपील कर दी थी कि इस बार कोई उपहार या उत्सव न हो — केवल रक्तदान हो। “मेरे लिए इस बार सबसे बड़ी शुभकामना वही है, जो किसी ज़रूरतमंद की नसों में ज़िंदगी बनकर बहे।

ब्लड कलेक्शन वेन और मेडिकल स्टाफ रहे मौजूद

रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक, स्वास्थ्य विभाग और रक्तमित्र शैलू मंडलोई के महाराणा प्रताप रक्तदान संगठन की टीम मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि रक्तदान सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से हो।

“जब दूसरे नेता मंच सजाकर जन्मदिन मनाते हैं, तब कंचन तनवे रक्तदान करवा रही हैं — यही असली नेतृत्व है।” ज्ञात हो कि विधायक तनवे ने चुनाव से पूर्व भी मतगणना के एक दिन पहले ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया था। साथ ही उन्होंने खंडवा में वृक्षारोपण अभियान, पौधा उपहार परंपरा और जनसामूहिक आयोजनों में हमेशा सेवा व पर्यावरण को प्राथमिकता दी है।

सामाजिक आयोजन बने समाज जोड़ने का माध्यम:

कंचन मुकेश तनवे ने आज यह साबित कर दिया कि एक जन्मदिन केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और जागरूक करने का अवसर भी हो सकता है। खंडवा में यह दिन अब “रक्तदान दिवस” के रूप में याद रखा जाएगा — जहाँ एक विधायक ने जन्मदिन को उत्सव नहीं, उत्तरदायित्व बनाया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा विधायक कंचन तनवे द्वारा जन्मदिन पर अपने दैनिक दिनचर्या अनुसार सबसे पहले दादा धूनीवाले दरबार पहुंच कर दादाजी महाराज का आशीर्वाद लिए उसके बाद वापस लौटते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया. उसके बाद तत्काल निवास पर पहुंच कर सबसे पहले रक्तदान किया, उनके साथ ही विधायक पति मुकेश तनवे ने भी रक्तदान किया। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, हरीश कोटवाले, सेवादास पटेल, महापौर अमृता अमर यादव, राजेश तिवारी, प्रवक्ता सुनील जैन, धर्मेंद्र बजाज, राजपाल सिंह राठौड़ बिलुद, आशीष चटकेले सहित बडी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!