खंडवा एसपी के निर्देश अनुसार धनगांव पुलिस ने नाबालिग लडकी को भगाकर उसकी मर्जी के बगैर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दिनांक 09.06.25 को फरियादी ने रिपोर्ट पर बताया कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 16 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है।थाना धनगाँव पर अपराध क्र.141/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनगाँव निरी राजेश ओहरिया के नेतृत्व मे विवेचना के दौरान अपर्हता व अज्ञात आरोपी की संभावित स्थानो पर तलाश कर अपर्हता को दस्तयाब किया गया एवं कथनो पर से प्रकरण मे धारा 137(2),87,64(2)(M) BNS एवं 5k/6 पाक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया एवं आरोपी सोनु पिता नेनसिंह जाति भीलाला उम्र 24 साल निवासी फिफरीमाल थाना नर्मदानगर को दिनांक 13.06.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक राजेश ओहरिया,उनि निर्मल कन्नोजे,सउनि गजेन्द्रसिंह पंवार,आर 147 ब्रजकिशोर पंवार, आर 172 महादेव पाटीदार,आर 158 ब्रजेश भलावी की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a Reply