सनम नहीं, सोनम बेवफा,शिलोंग से 17 दिन से लापता सोनम-रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे में ,मिली! MP के तीन हमलावर भी गिरफ्तार..पत्नी निकली किलर  

सनम नहीं, सोनम बेवफा,शिलोंग से 17 दिन से लापता सोनम-रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे में ,मिली! MP के तीन हमलावर भी गिरफ्तार..पत्नी निकली किलर

*इंदौर: हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का पता चल गया है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में देखा गया. सोनम गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके के एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली है. नंदगंज थाना पुलिस ने महिला को वनस्टाप सेंटर भेज दिया है. मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुनने के बाद आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. दरअसल लापता सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा की हत्या की थी. मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने इस बात की पुष्टि की है. कॉनराड कोंगकल संगमा ने अपने ‘X’ हैंडल पर ट्वीट कर रहा कि राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिसन ने मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला सोनम ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है*.”

*सोनम की तलाश के लिए परिजन ने मेघालय सरकार पर आरोप भी लगाए थे. वहीं, मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेटर लिखा था. जिस पर सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखा था. सीबीआई मामले की जांच करती उससे पहले ही सोनम के बरामद होने की बात सामने आई है*.

*मावलखियात के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने कहा कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था*

*उन्होंने कहा कि उन्होंने जोड़े को पहचान लिया क्योंकि उन्होंने पिछले दिन उन्हें नोंग्रियात तक उतरने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा था. चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी. चारों पुरुष हिंदी में* *बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं*.

*बताया जा रहा है कि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवाल हालत में देखा गया है*. *जहाँ से उसे हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सोनम ही इस बात का खुलासा करेगी कि आखिर उसके और राजा के साथ शिलांग में क्या हुआ था*.

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!