विश्व शांति हेतु पंच कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ पूर्ण आहुति के साथ हुआ खत्म ,सुखदेव महराज की अनूठी तपस्या आग के बीच में बैठकर करते है प्रभु का ध्यान
सागर जिले की तहसील केसली के ग्राम झिरया के पास जंगल में स्तिथ संत सियावर दास जी महराज की तपोस्थली में संत सियावर दास जी महराज की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सप्त दिवसीय श्री पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का पूर्ण आहुति के साथ समापन हुआ। सबसे प्रमुख यज्ञकर्ता श्री श्री 108 सुखदेव जी महराज की तपस्या भी इस यज्ञ में आकर्षण का केंद्र रही जिसमे गर्मियों के दोपहर में भी संत श्री चारो तरफ आग का गोला बनाकर उसमें तपस्या करते देखे गए को अपने आप में एक चमत्कार से कम नही है बालयोगी संत श्री बालकदास जी महराज जी ने बताया कि श्री श्री 108 महंत श्री सुखदेवदास जी महराज जी के सानिध्य में विश्व शांति के लिए श्री राम महायज्ञ एवं स्वामी सियावर दास जी महराज की मूर्ति को स्थापना की गई साथ ही आज महाभंडारा का आयोजन किया गया जिसमें समूचे क्षेत्र के लोगो ने बड़चड़कर हिस्सा लिया साथ ही सातों दिन अखंड श्री सीताराम नाम का संकीर्तन का आयोजन किया गया।
Leave a Reply